कुल्लू, मनदीप सिंह
पिछले कुछ दिन पहले सेऊबाग के गांव गाहर जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश निवासी लेख राम का ढाई मंजिला लकड़ी का मकान आग की भेंट चढ़ गया. जिसमें केवल मात्र परिवार के सदस्यों ने जो कपड़े पहने थे वही बचे, बाकी घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों द्वारा सिलेंडर व छोटा मोटा सामान ही घर से बाहर निकाल पाए और आग इतनी भयानक थी कि कुछ भी नहीं बचा। ग्रामीणों व कुछ संस्थाओं द्वारा भी मदद की गई लेकिन परिवार के जरूरत के मुताबिक समान में काफी कमी थी। लेख राम को कुछ ऐसी वस्तुओं की जरूरत थी जिससे जीवन निर्वाह करने मैं मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
ग्रामीण लोगों व शहर के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा इस घटना की जानकारी कार सेवा दल संस्था को मदद के लिए आवेदन किया गया. संस्था द्वारा पीड़ित परिवार को संस्था के अधिकारियों द्वारा कुल्लू बुलाया गया. आवेदन पत्र में लिखी गई सहायता की मांग को पूरा करा गया.
लेख राम को राशन, गर्म कपडे़, बिस्तर, कंबल ,रसोई की सारी सामग्री एक बड़ा ट्रंक परिवार के मुखिया को सौंप दिया गया इस नेक कार्य में संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह ,राम प्रसाद शर्मा, दिलजीत सिंह, रोशन लाल, नरेंद्र शर्मा ,झाबे राम मौजूद रहे।