सुरिदर मनकोटिया ने किया दिव्यांग सन्नी कुमार को सम्मानित

--Advertisement--

परागपुर-आशीष कुमार

जसवां परागपुर विधानसभा के तहसील डाडासीबा के तहत ग्राम पंचायत तयामल के अक्षम 35 वर्षीय सन्नी कुमार पुत्र सतपाल सिह ने पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार बीत दिनों धर्मशाला में हुए पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सन्नी कुमार जिनकी आयु 35 वर्ष है। गांव तयामल तहसील डाडासीबा से सम्बंध रखते है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परचम मनवाया है।

दिव्यांग सन्नी ने शॉटपुट में स्वर्ण, डिस्कस थ्रो में स्वर्ण, बेंच प्रेस में सिल्वर, 100 मीटर व्हीलचेयर रेस में सिल्वर तथा 200 मीटर व्हील चेयर रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। सन्नी 55 प्रतिशत दिव्यांग है। उसकी आय का कोई भी साधन नहीं है उसके पिता मेहनत मजदूरी करते हैं तथा माता आंगनवाड़ी सहायिका है।

ब्लाक अध्यक्ष कॉंग्रेस सुरिदर मनकोटिया ने स्वागत किया। पैरासपोटस चैंपियनशिप में पाँच मैडल जीत कर आने पर जसवां प्रागपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया नें सन्नी कुमार जी के घर जाकर उनके परिवारजनों को शुभकामनाएँ दी है। इस मौके पर कुशल सपेहिया सोनू नरयाल आदि मौजुद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...