दिल्ली – नवीन चौहान
उच्चतम न्यायालय ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक पर सवाल खड़े करने वाली याचिका पर शीघ्र सुनवाई के लिए गुरुवार को सहमत हो गई। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की पीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने विशेष उल्लेख के तहत सुनवाई का अनुरोध किया।
श्री सिंह ने पंजाब के भटिंडा में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के सड़क मार्ग से जाने के दौरान सुरक्षा चूक से जुड़े मामले को अत्यावश्यक बताते हुए इससे संबंधित याचिका पर शीघ्र सुनवाई की गुहार लगाई। इसके बाद पीठ ने इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करने के लिए सूचीबद्ध कर दी। पीठ ने वकीलों की आवाज की ओर से दायर इस याचिका की एक प्रति पंजाब सरकार के वकील को देने का निर्देश देते हुए कहा कि वह इस मामले पर कल सुनवाई करेगी।
याचिका में भविष्य में प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक की पुनरावृत्ति से बचने के लिए पूरे प्रकरण की कुशल और पेशेवर जांच की मांग की गई है। याचिका में शीर्ष अदालत से भटिंडा के जिला न्यायाधीश को सुरक्षा उल्लंघन से संबंधित पूरे रिकॉर्ड को अपने कब्जे में लेने का निर्देश देने की गुहार लगाई है।
उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर चिंता जाहिर की है। यही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी खुद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने वाले हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति ने पंजाब में हुए घटनाक्रम को लेकर चिंता व्यक्त की है।
पूरे मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रपति से मुलाकात करके उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे। इसके अलावा सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की मीटिंग भी इस मसले पर बुलाई गई है। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा और घटना को लेकर चर्चा हुई है।