सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया मैक्लॉयडगंज बस स्टैंड पर अवैध रूप से बने मशहूर होटल और रेस्तरां को गिराने का फैसला

--Advertisement--

Image

दिल्ली, शिवम 

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मैक्लॉयडगंज बस स्टैंड के आसपास निर्माण में बरती गई अनियमितता को लेकर अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने बस स्टैंड पर अवैध रूप से बने होटल और रेस्तरां को गिराने का फैसला सुनाया है.

सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा फैसला सुनाते हुए कहा, “होटल और रेस्तरां को अवैध रूप से बनाया गया है और इसे जल्द से जल्द हटना चाहिए.” कोर्ट ने इसके लिए दो हफ्ते का समय दिया है. वहीं, अब अवैध निर्माण करने वाली कंपनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है.

सुप्रीम कोर्ट के जज डॉ. धनंजय वाई चंद्रचूड़ और इंदिरा बनर्जी की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की. कोर्ट से अपील की गई थी कि अवैध निर्माण पर सख़्ती दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए और रेस्तरां-होटल को उस जगह से हटा दिया जाए. कोर्ट ने इससे पहले 9 सितंबर 2016 को जांच के आदेश दिए थे. कोर्ट ने कहा था कि होटल और रेस्तरां का निर्माण अवैध है या नहीं, इसकी जांच की जाए.

लंबी चली कानूनी लड़ाई

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही की गई और सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर दिया गया है. जांच कमेटी ने कई अधिकारियों को भी दोषी करार दिया था और उनपर कार्रवाई करने की मांग तेज की थी. वहीं, लंबी कानूनी लड़ाई जीतने के बाद अब याचिकाकर्ता इसे बड़ी जीत मान रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कोर्ट में सही तथ्य प्रस्तुत किए थे, जिसकी वजह से फैसला उनके पक्ष में सुनाया गया है.

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...