सुन्नी में दर्दनाक सडक़ हादसा, 4 लोगों की मौत, 8 घायल, ठेकेदार के पास करते थे काम
शिमला – नितिश पठानियां
राजधानी शिमला में सोमवार सुबह दर्दनाक सडक़ हादसा पेश आया है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शिमला ग्रामीण के थाना सुन्नी के अंतर्गत कड़ारघाट में गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
उसमें 12 लोग सवार थे, जिनमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हंै। तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक की मौत नागरिक अस्पताल सुन्नी में हुई।
सुन्नी से लगभग 35 किलोमीटर हुए उक्त हादसे में सभी सवार ठेकेदार की लेबर बताए जा रहे हैं, जो कि कश्मीर एवं सिरमौर से ताल्लुक रखते हैं।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान गुलाम हसन उम्र 43 पुत्र ज्वालुउद्दीन, शब्बीर अहमद पुत्र बशीर अहमद, तालिब उम्र 23 पुत्र शफी, फरीद दीदड पुत्र गुलादीदड निवासी ब्लटैगुनाड, तहसील एवं जिला कुलगाम जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी सुनील नेगी ने इसकी पुष्टि की है।