
नालागढ़ – सुभाष चंदेल
नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर ने ग्राम पंचायत नवाग्राम के गांव पटेड फलू में कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि शिरकत दी। कुश्ती कमेटी और गांव वासियों ने विधायक के एल ठाकुर का जोरदार स्वागत किया। कुश्ती प्रतियोगिता में दूर-दूर से पहलवानों ने हिस्सा लिया और विधायक ने कुश्तियों का आनन्द लिया।
फाइनल मुकाबला लक्की घर्चा और सुनील जीरकपुर के विच हुआ जिसमें सुनील जीरकपुर विजेता रहा और विजेता को 17 हजार और उप विजेता को 14 हजार रुपए दिए गए।
विधायक के एल ठाकुर ने जनता की समस्याओं को सुना। विधायक केएल ठाकुर ने बताया की नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास करवाया जाएगा,और माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ठाकुर ने इसके लिए आश्वाशन दीया है।
उन्होंने कहा की नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास करवाया गया है और अब भी चहुमुखी विकास करवाया जाएगा। जिससे हर वर्ग का कल्याण किया जा सके।
विधायक केएल ठाकुर ने बताया की जनता की बची हुई भूमि को भी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और बचे हुए सिंचाई और अन्य कार्यों को भी करवाया जाएगा और पंचायत नवाग्राम में लगभग कार्यों को करवा दिया गया है और बचे हुए कार्यों के लिए भी धन उपलब्ध करवाया जायेगा। जिससे की पचायत में जनता के सभी कार्यों को करवाया जा सकें।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर सूबेदार तारा चंद , राम सरुप चौधरी, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह,पूर्व उप प्रधान लज्जा राम बीटू,रामपाल चौधरी, गुरमेल सिंह, बुध राम, संजीव कुमार, जसकर्ण, फूमन सिंह , श्याम लाल, सुरेंद्र सिंह,और समस्त गांव वासी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
