धर्मशाला – व्यूरो रिपोर्ट
जात-पात से उपर उठ कर एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए हम सबको एक होना होगा, चुनाव आते-जाते रहते हैं, हमें सामाजिक संतुलन को बनाए रखना है और आगे बढ़ना है। धर्मशाला के विकास के लिए जो लक्ष्य कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने रखे हैं, उन्हें जन सहयोग के बिना पूर्ण कर पाना मुश्किल है।
यह बात धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा की पत्नी रीना शर्मा ने नुक्कड़ सभाओं के दौरान कही। उन्होंने धर्मशाला विधानसभा की 7 से 8 पंचायतों में नुक्कड़ सभाओं में भाग लिया और लोगों को पिछले पांच वर्षों में पेश आई समस्याओं को जाना।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है। उन्होंने बताया कि जो भी धर्मशाला में विकास हुआ है वह कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा की ही देन है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 से 2017 तक विकास कार्यों के लिए करोड़ों रूपये की धनराशि लाई गई।
सत्ता परिवर्तन के बाद अगले पांच वर्षों में भाजपा सरकार शेष बची राशि का 10 प्रतिशत भी विकास कार्यों पर खर्च नहीं कर पाई। पैसा लाना फिर भी आसान है लेकिन पैसा सही तरीके से विकास कार्यों में खर्च करने के लिए दूरदर्शी सोच का होना जरूरी होता है।
रीना शर्मा को पति के लिए चुनाव प्रचार के दौरान सैंकड़ों लोगों का सहयोग मिल रहा है ओर ज्यादातर महिलाएं जुड़ रही हैं।