शाहपुर – अमित शर्मा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रथम बजट की अधिकांश वर्ग ने सराहना की है। अस्थाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर जहां उनका मान बढ़ाया है वहीं मछली पालन के लिए तालाब निर्माण में 80% सब्सिडी देने में घोषणा से युवाओं में स्वरोजगार के प्रति रुचि बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। मनरेगा की दिहाड़ी बढ़ने से दिहाड़ीदारों में खुशी की लहर है
1. मनरेगा की दिहाड़ी बढ़ाकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सराहनीय बजट पेश किया है ।इससे गरीबी रेखा में बसर कर रहे परिवारों की आर्थिकी में सुधार होगा।- योगराज डोगरा
2. जिस तरह मात्र 1% ब्याज की दर पर लघु व्यवसायियों को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने का जो निर्णय है उससे व्यवसायियों को बहुत लाभ मिलेगा। हिमाचल की सुक्खू सरकार का बजट अर्थव्यवस्था के मद्देनजर सकारात्मक है- रेखा,प्रधान,अपर लंज
3. हिमाचल को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए विद्युत चलित वाहनों का ऐलान काबिल ए तारीफ है। और पर्यावरण को बचाने की अनूठी पहल है।- अभिषेक शर्मा-पर्यावरण प्रेमी
4. हिमाचल प्रदेश के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किया गया बजट विकासवादी आशावादी पर वर्तमान आर्थिक स्थिति से जूझ रही हिमाचल की अर्थव्यवस्था के मद्देनजर एक सकारात्मक बजट है जिससे प्रदेशवासियों को आशा बंधी है बजट रोजगार व महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है और शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिकता दी गई है- रेखा चौधरी, पीटीए प्रधान।
5.जिस तरह बुजुर्गो का खास ध्यान रखा गया है और उनके रहने की जो व्यवस्था की गई है वह सराहनीय है। साथ ही बागवानों, किसानों के हितों के लिए उठांए गए कदम सराहनीय हैं। ज़िला कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल, देहरा में अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर बनाने और अंर्तराष्ट्रीय गोल्फ क्लब बनाने को लेकर सराहना की है- साधुराम राणा,उपप्रधान,डोल