सुंदरनगर गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

--Advertisement--

मंडी, व्यूरो

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में चंडीगढ़ युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी नाबालिग है, वहीं, दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। सभी आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वारदात के सात दिन बाद बुधवार को युवती सुंदरनगर में थाने पहुंची। यहां पर युवती ने अपने बयान दर्ज करवाए। इसके बाद कुछ आरोपियो को पुलिस ने थाने भी बुलाया और पूछताछ की थी। इससे पहले, पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले थे।

बुधवार शाम पीड़ित युवती ने सुंदरनगर पुलिस थाना पहुंच कर अपने बयान कलमबद्ध करवाएं। पुलिस ने युवती संग घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। बाद में देर रात पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवती सीआरपीसी की धारा 164 के तहत चंडीगढ़ न्यायालय में पहले ही अपने बयान दर्ज करवा चुकी है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया की मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है और 2 की गिरफ्तारी होना अभी बाकी है, वहीं एक आरोपी नाबालिग है।

तीन फरवरी का यह मामला है और 6 फरवरी को चंडीगढ़ की युवती ने मनीमाजरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुंदरनगर के 8 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। मनीमाजरा पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर एफआईआर सुंदरनगर थाना को प्रेषित की थी। सुंदरनगर पुलिस ने मामले में धारा 376-डी के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि बीती 3 फरवरी को चंडीगढ़ के मनीमाजरा की युवती अपने दोस्त के साथ मनाली घूमने गई थी।

इसके बाद दोस्त ने उसे सुंदरनगर बस स्टेंड पर छोड़ा था। यहां पर युवती ने अपने दूसरे दोस्त से बात की तो वह मिलने आया। बाद में युवती वहीं रुक गई। आरोप है कि दोस्त के साथ और कुछ युवक आए और होटल में पार्टी करते हुए शराब पी। इसके बाद युवती से गैंगरेप किया गया। युवती का आरोप है कि उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई गई है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...