सीमेंट की पैदावार होने के बावजूद 10 रुपए की बढ़ौतरी होने से जनता की कमर टूटी

--Advertisement--

Image

काँगड़ा- राजीव जस्वाल

विधायक पवन काजल ने कहा कि भाजपा सरकार विधानसभा उपचुनाव में महंगाई और बेरोजगारी, विकास के मुद्दों पर हार का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश में सीमेंट की पैदावार होने के बावजूद सीमेंट के दाम में 10 रुपए की बढ़ौतरी होने से जनता की कमर टूट चुकी है। भाजपा शासन में पेट्रोल 100 रुपए का हो चुका है। सरसों का तेल 200 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है।

पूर्व कांग्रेस सरकार कार्यकाल में सरकारी डिपो में मिलने वाला सस्ता राशन के दाम आसमान को छोड़ रहे हैं। भाजपा सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी को खत्म कर उसका दाम एक हजार से ज्यादा कर गरीब वर्ग के सारे बजट को गड़बड़ा दिया है। भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों के बजाय क्षेत्रवाद, धर्म और जातिवाद के नाम पर लोगों को बांटकर एक बार फि र झूठा समर्थन जुटाने का प्रयास कर रही है। लेकिन लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी से फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ दल की हार तय है।

काजल ने कहा कि मटौर से कोहाला तक सड़क के विस्तारीकरण पर 2 करोड़ 55 लाख रुपए खर्च किए जा रहे है और लगभग डेढ करोड रुपए की लागत से कोहाला मंदल को जोडने के लिए पुल का निर्माण कार्य विधायक प्राथमिकता योजना के आधार प्रगति पर है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related