शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में सीनियर सेकेंडरी स्कूल हटवास नगरोटा बगवां के छात्र-छात्राओं ने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक जी.एस.पठानिया, कार्यकारीणी निदेशक डॉ बी.एस.पठानिया महाविद्यालय ने विद्यालय के विद्यार्थियो को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष राजेश राणा ने की जिसमे इन्होने छात्रों को नई सूचना प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा कंप्यूटर, सर्वर, मोबाइल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, नेटवर्क और डेटा को दुर्भावनापूर्ण के बारे में बताया।
उन्होंने छात्रों को महाविद्यालय के परिसर का भ्रमण करवाया और संचार प्रौद्योगिकियां (ICT) लैब में छात्रों को कंप्यूटर के बारे में अवगत करवाया।
कार्यकारिणी निदेशक डॉ.बलबिंदर सिंह पठानिया ने अध्यापको को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया और कार्यकर्म में छात्रों को अधिक तकनीकी कार्यशालाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिससे उन्हें भविष्य में लाभ होगा और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ताकि वे जिंदगी में अच्छी जगह मुकाम हासिल करे ।
इस अवसर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हटवास नगरोटा बगवां के दो अध्यापक और तैंतीस छात्र – छात्राओं ने भाग लिया ।