सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के 224 पद भरेगी एयरपोर्ट अथॉरिटी, ये है लास्ट डेट; इतनी है फीस

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नॉर्थ जोन में हिमाचल सहित विभिन्न राज्यों में सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के 224 पदों को भरेगी। इसके लिए 30 वर्ष की आयु वर्ग के अभ्यर्थी 5 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी।

उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को नॉर्थ में चल रहे हवाई अड्डों पर तैनाती दी जाएगी। आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन करने का एक हजार रुपये वसूला जाएगा, अन्य वर्गों के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।

आयु में किन्हें कितनी छूट?

आवेदन चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए मांगे गए हैं। एससी और एसटी वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच, जबकि ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की कंप्यूटर बेस्ड एक लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी, जिसकी तिथि एएआई की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इस परीक्षा में सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 फीसदी, जबकि एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 फीसदी न्यूनतम अंक लेने होंगे।

किस श्रेणी में भरे जाएंगे कितने पद?

सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लेंग्वेज) एनई-6 लेवल के चार, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) एनई-6 लेवल के 21, सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्राॅनिक्स) एनई-6 लेवल के 47 और जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) एनई-4 लेवल के 152 पद भरे जाने प्रस्तावित हैं।

धीरेंद्र सिंह, निदेशक, गगल एयरपोर्ट के बोल

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से हिमाचल सहित नॉर्थ जोन के विभिन्न राज्यों के लिए सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पात्र अभ्यर्थी 5 मार्च तक एएआई की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन टेस्ट होगा, जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शराब ठेकों की नीलामी या नवीनीकरण, किससे होगा लाभ, विभाग ने शुरू किया मंथन; जानें विस्तार से

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश में सरकार की आर्थिक...

हिमाचल में इन नियमों पर खरा उतरने पर ही बनेगी नई पंचायतें, सख्ती से मापदंडों की होगी पालना

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश पंचायती राज संस्थाओं के...

बिजली बोर्ड में 700 पद खत्म, सीएम सुक्खू ने दी स्वीकृति, सरकार पर भड़के कर्मचारी

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में...