बोले, मृतक चालक संजय कुमार के ब्यान पर हत्या का मामला हो दर्ज़
मंडी – अजय सूर्या
धर्मपुर पथ परिवहन निगम डिपो में कार्यरत कुल्लू ज़िला के झिड़ी निवासी संजय कुमार चालक जिन्हें पिछले चार महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा था कि दुःखद मृत्यु गत दिवस कुल्लू में हुई है और मृतक का सोशल मीडिया में ब्यान वायरल हो रहा है, जिसमें उसने धर्मपुर डिपो के आरएम पर उसे प्रताड़ित करने की बात कही है।
इस घटना पर मज़दूर संगठन सीटू के ज़िला प्रधान व पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने स्थानीय क्षेत्रीय प्रबधंक को तुरंत सस्पेंड करने की मांग की है और उस पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि उक्त आरएम ने धर्मपुर डिपो के 85 ड्राइवरों व कंडक्टरों के ख़िलाफ़ चार्जशीट लगाई है और उनकी इंक्रीमेंट रोक दी है। वे हर छोटी छोटी और मैकेनिकल फाल्ट जैसे गाड़ी की कमानी टूटने, नट बोल्ट टूटने, ब्रेक फ़ेल हो जाने इत्यादि के लिए भी चार्जशीट लगाई है और उनका वेतन भी रोका गया है।
भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें बहुत से निगम कर्मचारियों ने सूचित किया है कि धर्मपुर डिपो के अधिकांश कर्मचारी आरएम की तानाशाही से तंग है। कर्मचारियों ने बताया कि आर एम अपने आप को स्थानीय विधायक का ख़ास आदमी बताता है और उसी के दम पर कर्मचारियों को हर समय धमकातारहता है।
उसी का नतीजा है कि संजय कुमार ने इनसे और वेतन न मिलने से वित्तीय तंगी के कारण मौत का रास्ता चुना। इसलिए उक्त आरएम को तुरंत सस्पेंड करके जल्दी जांच करवाई जाए और इनपर हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वे इस बारे निगम कर्मचारियों के साथ हैं और यदि वे आरएम के ख़िलाफ़ आंदोलन या हड़ताल करते हैं तो वे उसका पूर्ण सहयोग करेंगे।