कैबिनेट एजेंडा पर आज शिक्षा विभाग की बैठक लेंगे रोहित ठाकुर
शिमला – नितिश पठानियां
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 20 सितंबर शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक कर सकते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग को इस बारे में सभी मंत्रियों को नोटिस भेजने को कहा गया है। इसी अनुसार अधिकारी भी एजेंडा बनाने में जुट गए हैं। कैबिनेट की बैठक के आसपास ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक कर सकते हैं।
डिप्टी सीएम के पास पेपर लीक में फंसे भर्ती मामलों के अलावा रिसोर्स मोबलाइजेशन से लेकर हिमकेयर से संबंधित विवाद को लेकर कैबिनेट सब-कमेटियां हैं। इन सभी मामलों में मंत्रिमंडल तभी फैसला ले सकता हैए, जब सब कमेटी मुद्दे को क्लियर कर दे। कैबिनेट की इस बैठक से पहले शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मंगलवार को दिन भर शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे।
इस बैठक में 20 को कैबिनेट में लगाए जाने वाले मामलों को लेकर फैसला लिया जाएगा। शिक्षा विभाग में कमीशन के जरिए 2800 शिक्षकों की भर्ती और प्री नर्सरी टीचर मामले में भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। एसएमसी और कंप्यूटर टीचर्स को शिक्षा विभाग में लाने को लेकर भर्ती नियमों में होने वाले संशोधन का मामला भी कैबिनेट में जा सकता है।
टैरिफ पर फैसला आज
हिमाचल में इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगों को बिजली किस रेट पर दी जाएगी, इस बारे में मुख्यमंत्री फैसला ले सकते हैं। वर्तमान में सरकार कस्टमाइज्ड पैकेज में आने वाले उद्योगों को सस्ती बिजली दे रही है, लेकिन इसके साथ सभी उद्योगों को एक रुपए प्रति यूनिट टैरिफ में भी सबिसिडी दे दी गई थी। इससे सरकार पर सालाना 800 से 900 करोड़ का भार पड़ रहा है। इससे पहले उद्योग मंत्री चौहान आश्वस्त कर चुके हैं कि पड़ोसी राज्यों से हिमाचल की बिजली सस्ती होगी।