सीएम जयराम ठाकुर ने मलाणा में प्रभावितों का हाल जाना

--Advertisement--

Image

कुल्लू- मनदीप सिंह 

प्रदेश के मुख्यमंत्री शुक्रवार को अग्निपीड़ित प्रभावितों का हाल जानने कुल्लू के ऐतिहासिक मलाणा गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मलाणा गांव में अग्निकांड से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने मलाणा गांव में जीप चलने योग्य सड़क के लिए एक करोड़ रुपए की घोषणा की।

वहीं उन्होंने मलाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए हेल्थ सब सेंटर की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अग्निकांड से प्रभावित हुए बेघर 36 परिवारों को लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने ऐच्छिक निधि से अग्निकांड से बेघर हुए परिवार के परिवारों में जिन परिवारों का भर घर बिल्कुल जलकर राख हो गया है।

उन परिवारों को प्रति 25-25 हजार और बाकी अन्य परिवारों को दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा की। समलाणा में हाई स्कूल को मुख्यमंत्री ने इसका दर्जा बढ़ाकर इसको सीनियर सेकेंडरी स्कूल करने की घोषणा भी की।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related