सिहुंता – अनिल संबियाल
सिहुंता के 6 गांवों में 3 दिन से बिजली गुल है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। उपभोक्ताओं ने विद्युत बोर्ड के प्रति रोष व्यक्त किया है। स्थानीय विनय, कुलदीप, संजीव, रविन्द्र, दुनी चंद व बलदेव ने कहा कि सरोग, गियाड़ी, डुडला वासा, द्रमण, नेलटा और नडलू गांवों में पिछले 3 दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। इन दिनों बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं।
बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। बच्चे दीये व टाॅर्च के सहारे पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को भी सूचित किया गया था, लेकिन अभी तक बिजली बहाल नहीं हो पाई है। बाेर्ड के अधिकारी इस समस्या के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं।
अधिशासी अभियंता पंकज राठौर के बोल
उधर, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता पंकज राठौर ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण बिजली बाधित रही। उन्होंने कहा कि जल्द ही बिजली सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।