धर्मशाला, 30 अक्तूबर – हिमखबर डेस्क
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने सूचित किया है कि सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा पुरुष सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के 80 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं।
इन पदों हेतु 19 वर्ष से 40 वर्ष आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं एवं इससे ऊपर हो इन पदों के लिए साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। कम्पनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 19500 रुपये से 23 हजार रुपये का प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की काॅपी व अनुभव प्रमाणपत्र यदि हो के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
- उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 6 नवम्बर 2025 को उप रोजगार कार्यालय काँगड़ा,
- 7 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां,
- 10 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय जवालामुखी,
- 11 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय बडोह,
- 12 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा सुरियां में प्रातः 10ः30 बजे उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार आयोजित किए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 83518-90071 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार को लिये ब्यौरा विभागीय साईट अपलोड कर दिया गया है।
सभी इच्छुक आवेदक साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।


