
जवाली, माधवी पण्डित
सिविल अस्पताल जवाली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत का ग्रास बने नगर पंचायत जवाली के वार्ड नं-3 निवासी कमलजीत सिंह (42) का शव स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिजनों को पूरी एहतियात के साथ सौंपा गया।
स्वास्थ्य विभाग ने मृतक का शव लेने आए लोगों को पीपीई किट सहित ग्लब्ज उपलब्ध करवाए गए तथा परिजन मृतक के शव को शव वाहिनी में डालकर अंतिम संस्कार को ले गए। कोरोना के कारण मौत का ग्रास बने कमलजीत सिंह का प्रशासन की देखरेख में अंतिम संस्कार करवाया गया। सिविल अस्पताल जवाली को अग्निशमन विभाग जवाली की टीम द्वारा सेनेटाइज किया गया। रविवार को अस्पताल को पूर्णतया बन्द रखा गया।
*क्या कहते हैं बीएमओ डॉ रंजन मेहता:*
बीएमओ जवाली डॉ रंजन मेहता ने बताया कि सिविल अस्पताल जवाली में कोरोना संक्रमण से मौत का शिकार हुए व्यक्ति का शव उनके परिजनों को पूरी एहतियात के साथ सौंप दिया गया है तथा सिविल अस्पताल को सेनेटाइज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को मृतक के परिजनों सहित उसके आसपास के घरों के व्यक्तियों के थ्रोट सैंपल लिए जाएंगे।
*एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा के बोल:*
एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि सिविल अस्पताल जवाली को फिलहाल रविवार को फिलहाल बन्द किया गया है जिसमें कोई भी चिकित्सा सुविधा नहीं चलेगी।
