ज्वाली, माध्वी पंडित
प्रदेश में कोविड 19 की महामारी की चेन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार आज सिविल अस्पताल ज्वाली में स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों हेल्थ सुपरवाइजर, हेल्थ वर्कर, तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। इसके उपरांत सभी अधिकारियों वह कर्मचारियों को ओवजरवेशन रूम में कुछ समय के लिए बैठाया गया। जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें किसी भी किस्म की कोई भी समस्या नहीं हुई तथा वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं।।
एसएमओ डॉ अमन दुवे ने वताया कि कोविड 19 की महामारी से निजात पाने के लिए आज सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दूसरी डोज दी जा रही है ।ताकी इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को 21 जनवरी को पहली वैक्सीन की डोज दी गई थी। आज चार सप्ताह बाद दूसरी डोज देने की प्रक्रिया चलाई जा रही है।
उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह डरे नहीं और सभी लोग विभिन्न चरणों में वैक्सीन की डोज जरूर लें। तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर एसडीएम ज्वाली कृष्ण कुमार शर्मा ने संदेश में बताया कि बड़े ही संघर्ष तथा में मेहनत से इस मुकाम तक पहुचे है कि वैक्सलेशन शुरू की जाए । जिससे कोरोना के साथ लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ा जा सके। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह सीरियस लेते हुए वैक्सीन की डोज हर हाल में लें ।जिससे आपका भविष्य सुरक्षित हो । ताकि कोविड 19 इस ख़तरनाक बीमारी को खत्म किया जा सके।
इस मौके पर एसएमओ डां अमन दुवे, हेल्थ सुपरवाइजर वीना शर्मा, हेल्थ वर्कर अमित कुमार,सुमन कुमारी, इंद्रजीत शर्मा,शिखा, सुनील कुमार देसराज आदि मौजूद रहे।