ज्वाली, माध्वी पंडित
सिविल अस्पताल जवाली में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चलने के चलते शनिवार को डॉ पूजा, चीफ फार्मासिस्ट जतिंदर कुमार, फार्मासिस्ट भारत भूषण, दंत तकनीशियन सुनील धिमान, संजय, मनीष, दलजीत मनहास, द्वारा हाल ही में कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आए 69 लोगों के रैपिड टेस्ट किए गए जिनमें से 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
वता दें कि शनिवार को 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । जवाली उपमंडल के विभिन्न विभिन्न स्थानों से दिन प्रतिदिन अव रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हर व्यक्ति विलकुल सहम सा गया है। तथा पूरी एहतियात बरतते हुए मास्क पहनते हुए व हाथ सैनिटाइज करते हुए व विना किसी काम के घर से बाहर कोई भी व्यक्ति नहीं निकल रहा।
बीएमओ जवाली डॉ रंजन मेहता ने बताया कि सिविल अस्पताल जवाली शनिवार को आज फिर 69 रैपिड टेस्ट किए गए हैं जिनमें 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिस पर चिंता जताते हुए उन्होंने हर व्यक्ति को सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया है।