प्रागपुर – आशीष कुमार
पंचायत सचिवों और तकनीकी सहायकों की पेन डाउन स्ट्राइक के चलते प्रशासन ने जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभाओं में सिलाई अध्यापिकाओं और ग्राम रोजगार सेवकों को बैठक की कार्रवाई रिकॉर्ड करने के लिए अधिकृत किया है।
प्रशासन तीन चरणों में ग्राम सभाओं की बैठकें आयोजित करवाएगा । ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब पंचायत सचिवों के अलावा ग्राम सभा की कार्रवाई रिकॉर्ड करने के लिए पंचायत स्तर के अन्य कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विकास खंड परागपुर के तहत 79 पंचायतों में ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाना है, जिसमें प्रशासन ने प्रथम चरण के दौरान 27 ग्राम पंचायतों में 4 जुलाई को ग्राम सभाओं की बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया है ।
प्रथम चरण में अलोह, अमरोह, बढल, बडहूं, घमरूर, बलियाणा, बणी, बड़ा, बाड़ी, बस्सी, बठरा, वीहण, भरोली -जदीद, भनेड, चलाली, चनौर, चपलाह, चौली, चुधरेड, डाडासीबा, धजाग, ढलियारा, ढोंटा, दयाल, दोदरा, गंगोट तथा गरली ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा ।
खंड विकास अधिकारी परागपुर कंवर सिंह की ओर से इस बाबत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं । बैठक में गत आय व्यय की जानकारी तथा अनुमोदन, जल जीवन मिशन के बारे में चर्चा, मनरेगा कार्यों के अतिरिक्त शेल्फ के अलावा अन्य सामाजिक मुद्दे इस बार की ग्राम सभा बैठक का मुख्य एजेंडा हैं।
27 ग्राम पंचायतों में 12 सिलाई अध्यापिकाएं, जबकि 15 ग्राम सभाओं में ग्राम रोजगार सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है ।
ब्लॉक प्रागपुर के पंचायत इंस्पेक्टर देशराज वालिया ने बताया कि प्रथम चरण में आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठकों के बारे में कर्मियों को दिशा निर्देश और ग्राम सभा बैठक का एजेंडा जारी कर दिया गया है ।