सिरमौर भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ : जातीय समीकरणों पर हो रहा है विचार

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

सिरमौर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के घर में पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा जोरों पर है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस महत्वपूर्ण पद को लेकर जातीय समीकरणों पर गहन विचार किया जा रहा है। वर्तमान में पार्टी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के करीबी विनय गुप्ता इस पद पर काबिज हैं।

सिरमौर में राजपूत बिरादरी का दबदबा है और दूसरे स्थान पर पंडित समुदाय है। हरिपुरधार से बलबीर ठाकुर भी इस दौड़ में शामिल हैं। बलबीर ठाकुर ने हरिपुरधार मेले का नाम बदलकर ‘डॉ. वाईएस परमार मेला’ से ‘मां भाग्याणी मेला व टूर्नामेंट’ करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

मौजूदा समय में वह पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं। करीब एक दशक पहले उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके प्रयासों के चलते रेणुका विधानसभा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में भाजपा ने अपना प्रभुत्व स्थापित किया।

इसी विधानसभा क्षेत्र से तेज-तर्रार नेता मेला राम शर्मा भी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं। वे बीडीसी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। वहीं, इसी क्षेत्र से जिला परिषद की अध्यक्ष सीमा कन्याल भी संभावित उम्मीदवारों में शामिल हैं।

सिरमौर में भाजपा अध्यक्ष पद के लिए करीब एक दर्जन नेता दावेदारी पेश कर रहे हैं। पार्टी के भीतर इस पद को लेकर चर्चाएं तेज हैं, और जल्द ही इस संदर्भ में कोई निर्णय लिया जा सकता है।

देखना यह होगा कि भाजपा द्वारा रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र को ये पद सौंपा जा जाता है या नहीं। बता दे कि कालाअंब से पंकज अग्रवाल भी जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी जता चुके है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...