सिरमौर – नरेश कुमार राधे
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले को लेकर जिला सिरमौर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने इस हमले को पाकिस्तान प्रायोजित कायरतापूर्ण कृत्य बताया और कहा कि अब समय आ गया है जब पड़ोसी देश को इस शर्मनाक हरकत का करारा जवाब दिया जाए।
गुप्ता ने कहा कि निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों पर हमला मानवता पर धब्बा है और यह स्पष्ट रूप से पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद की रणनीति का हिस्सा है।
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि इस हमले के दोषियों का न सिर्फ सफाया किया जाए, बल्कि पाकिस्तान पर भी अब कठोर और निर्णायक कार्रवाई की जाए।
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश अब ऐसी घटनाओं को और अधिक सहन नहीं कर सकता। आतंकवाद की जड़ों पर करारा प्रहार करना समय की मांग है।
उन्होंने इस घटना में मारे गए पर्यटकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। गुप्ता ने कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।
गौरतलब है कि इस आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों सहित 28 से अधिक लोगों की मृत्यु की सूचना है। हमले की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने निवास पर आपात बैठक बुलाई, जिसके बाद वे तुरंत जम्मू के लिए रवाना हो गए।
वहां पहुंचने पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उनके साथ थे। यह हमला अमरनाथ यात्रा से पहले हुआ है, जिससे धार्मिक पर्यटन पर भी भय और असुरक्षा का माहौल गहराता जा रहा है।