सिरमौर – नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए शराब के ठेकों की नीलामी सफलता पूर्वक संपन्न करवा ली है। गत वर्ष की तुलना में इस बार जिला सिरमौर की 9 आबकारी यूनिट्स 5.17 फीसदी अधिक रही है।
जिला सिरमौर के कार्यकारी उपयुक्त एलआर वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई 9 यूनिट्स की नीलामी 78 करोड़ 41 लाख से बढ़कर 82.47 करोड़ पर सफल रही। यानी जिला सिरमौर आबकारी विभाग ने सरकार के राजस्व में 4.06 करोड रुपए की बढ़ोतरी की है।
जिला सिरमौर की चार यूनिट में शामिल नाहन, नैनाटिक्कर, बद्री नगर , शिलाई तथा पांवटा साहिब एलआरएस कंपनी के नाम अलॉट हुई। जबकि काला अंब यूनिट खेमचंद के नाम रही। केवीएस कंपनी के द्वारा चार यूनिट में शामिल राजगढ़ , ददाहु, खोडरी माजरी, खजूरना तथा बैहराल अपने नाम की गई।
गौरतलब है कि गत वर्ष जिला की 6 यूनिट 78.41 करोड रुपए में नीलाम हुई थी, जबकि इस वर्ष ऑक्शन प्राइस रिजर्व प्राइस 79.62 से बढ़कर 82.47 करोड़ रही। यह नीलामी कम ऑक्शन नाहन के ज़िला परिषद हाल में संपन्न हुई ।
बोली के दौरान सिरमौर ज़िला ही नहीं अपितु प्रदेश के अन्य ज़िला व बाहरी राज्यों से भी ठेकेदार निर्धारित समय पर ज़िला परिषद हाल पंहुच गए थे। निर्तधारित नीलामी परकीरिया क़रीब दो घंटे देरी से शुरू हुए।
इस बीच शराब ठेकेदार आपस में बोली को लेकर चर्चा करते नज़र आए। विभाग ने डिफ़ाल्टर ठेकेदारों पर भी इस दौरान पूरी नज़र रखी हुई थी।
जिसमें जनरल कलेक्टर एडिशनल कमिश्नर विवेक चौहान, ऑब्जर्वर देवकांत खाची, सिरमौर के आबकारी उपायुक्त हिमांशु पवार, सहायक आयुक्त अविनाश चौहान तथा विक्रम पाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।