पंजाब – भूपेंद्र सिंह राजू
पंजाब के बहुचर्चित गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई हुई है। हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्रोई के भांजे सचिन बिश्रोई को अजरबैजान से हिरासत मेंं लिया गया है।
माना जा रहा है कि सचिन बिश्राई सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टमाइंड हो सकता है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया आरोपी सचिन बिश्रोई लॉरेंस की गैंग को विदेश से चलाता है और उसी के कहने पर मर्डर को अंजाम दिया गया है।
इस बात का भी संदेह है कि सचिन बिश्रोई को सिद्धृू मूसेवाला हत्याकांड की जानकारी हो। बहरहाल, जांच एजेंसियों ने अजरबैजान से लारेंस गैग की अहम कड़ी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ के बाद यह सामने आ जाएगा कि आखिर मर्डर किसने और किस इरादे से किया था।