ज्वाली – शिवू ठाकुर
ग्राम पंचायत सिद्धपुरघाड़ के वार्ड नंबर दो में मंगलवार रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल कुमार ने बताया कि हमारा भाई स्वर्ण सिंह सेना से बतौर कैप्टन रिटायर हैं।
वह अपनी पत्नी सत्या देवी का ईलाज करवाने के लिए लगभग डेढ़ माह से दिल्ली मैं है। कमल कुमार ने बताया कि मकान की देखभाल के लिए हमें कहा गया है।
उन्होंने बताया कि मेरे भाई स्वर्ण सिंह ने मुझे फोन करके बताया कि कैंटीन का कार्ड बनवाने के लिए कुछ कागज चाहिए जिसके लिए मैं आपको सुबह वीडियो कॉल करूंगा।
बुधवार सुबह जब मेरा बेटा अखिल चंबियाल घर गया तो घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। अखिल ने मुझे इसके बारे में बताया तो हम अंदर गए। अंदर अलमारी खुली पड़ी थी और समान बैड सहित नीचे बिखरा पड़ा था।
उसी समय अपने भाई कैप्टन स्वर्ण सिंह को जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि घर की अलमारी में लगभग 80 हजार रुपए नकद रखे हुए हैं।
अलमारी के पास गए तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था तथा चोर 80 हजार रुपए की नकद राशि को ले गए हैं। इसके अलावा क्या-क्या चोरी हुआ है यह तो मालिक स्वयं आकर बता पाएंगे।
कमल कुमार ने इसकी सूचना पंचायत उपप्रधान महेश कुमार चंबियाल को दी। उन्होंने पुलिस थाना ज्वाली को सूचित कर दिया। ज्वाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह के बोल
वहीं, घटना को लेकर डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने बताया कि पुलिस ने लोगों के बयान दर्ज किए हैं तथा आगामी जांच की जा रही है।