झुग्गी में लपटों के कहर से लाखों का नुकसान; सरसों, 20 क्विंटल भूसा भी जला
ज्वाली – शिवू ठाकुर
विधानसभा क्षेत्र ज्वाली की ग्राम पंचायत सिद्धपुरघाड़ के वार्ड नं 6 में एक गरीब महिला की झुग्गी आग लगने से जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार गुड्डो देवी ने बताया कि रविवार को हमारा पूरा परिवार शनिदेव मंदिर नियाल में भंडारे में गए हुए थे कि आग की चपेट मेरी झुग्गी आकर जलकर राख हो गई। इसके अलावा कई लोगों का खेतों में पड़ा भूसा भी आग से जल गया।
गुड्डो देवी ने बताया कि जानकारी मिलने पर जैसे ही घर पहुंची तो सब कुछ जलकर राख हो चुका था। उसने बताया कि दस बोरी गेहूंए चार क्विंटल धानए एक क्विंटल सरसोंए 20 क्विंटल गेहूं का भूसा और अन्य सामान व अंदर रखे हुए पांच हजार रुपए व नींबूए संतरा ए अमरूद और आम के पौधे भी झुलस गए। उसने बताया कि मेरा लगभग एक लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। इसकी सूचना पंचायत प्रधान व राजस्व अधिकारी को कर दी है।
पंचायत प्रधान पूनम धीमान के बोल
पंचायत प्रधान पूनम धीमान ने बताया कि मैं वार्ड सदस्य दसविन्दर कौर को लेकर मौके पर गई थी तथा गुड्डो देवी का काफी नुक़सान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गुड्डो देवी को आर्थिक सहायता दी जाए।
राजस्व अधिकारी सुभाष सिंह के बोल
इस बारे राजस्व अधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि मुझे गुड्डो देवी ने जानकारी दी है। मैंने इस बारे तहसीलदार जवाली को सूचित कर दिया है। बाकी सोमवार को मौके पर आकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी कि कितना नुकसान हुआ है।