सिगरेट फेंकने को कहा तो पुलिस जवान पर कर दिया हमला, लात-घूंसों से पीटा

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में एक व्यक्ति ने पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया। पुलिस कर्मी ने शख्स को सिगरेट फेंकने को कहा था, जिस पर तैश में आ गया। पुलिस कर्मी पर लात घूंसे बरसाते हुए उसे घसीटते हुए चौक से ले गया।

संजौली में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी पर हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर शाम संजौली पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल सुनील अपनी नियमित ट्रैफिक ड्यूटी पर एचआरटीसी कार्यालय के समीप सेवाएं दे रहे थे।

ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल सुनील ने एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीते देखा। इस पर उन्होंने उस व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर धूमपान न करने की हिदायत दी। व्यक्ति ने सिगरेट फेंक दी और वहां से संजौली चौक की ओर चला गया। कुछ समय बाद लौट कर आया और अचानक कांस्टेबल सुनील पर हमला कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान संदीप निवासी कोटखाई के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि घटना के दौरान वह शराब के नशे में था।

पुलिस कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक हमलावर ने कांस्टेबल सुनील को घूंसे मारे और उन्हें घसीटते हुए दावत होटल की ओर ले गया। इस दौरान पुलिस कर्मी ने खुद को बचाने का प्रयास किया। फिर भी उसे चोटें आईं। मौके पर आसपास के लोगों के जुटने पर आरोपित वहां से भाग निकला।

इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस थाना संजौली को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना संजौली में इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 121(1) और 221 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संजौली थाना प्रभारी (एसएचओ) स्वयं इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमले के दौरान वह शराब के नशे में था।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्वास्थ्य खंड चूड़ी में भरे जायेंगे आशा वर्कर्स के 10 पद

स्वास्थ्य खंड चूड़ी में भरे जायेंगे आशा वर्कर्स के...