सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद के लिए उपरोजगार कार्यालय गोहर में 9 अगस्त को होंगे साक्षात्कार
6 अगस्त 2024 गोहर – अजय सूर्या
एस०आई०एस० इंडिया लिमिटेड, आरटीए बिलासपुर, जिला बिलासपुर, हिप्र, के द्वारा सिक्योरिटी गार्डज के 100 पद (केवल पुरूष) अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 9 अगस्त 2024 को उप रोजगार कार्यालय गोहर में लिये जाएगें।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी उपरोजगार कार्यालय गोहर राकेश कुमार ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। जिसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, आयु सीमा 19-40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की शारीरिक लम्बाई 168 से०मी० व उससे अधिक और भार 56 से 95 किलोग्राम होना चाहिए।
चयनित आवेदकों को 8 घंटे की डयूटी के लिए 15000 से 16000 रूपये (ग्राॅस) प्रतिमाह तथा 12 घंटे की ड्यूटी के लिए 19500 से 22000 रूपये (ग्राॅस) प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा और कम्पनी के नियमानुसार चयनित आवेदकों को एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कम्पनी के मांग पत्र के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण शुल्क जिसमें वर्दी फीस, आवास व खाना व अन्य शुल्क वहन करने होगें।
इच्छुक आवेदक https://eemis.hp.nic.in पर जाकर Candidate Login पर जाकर तथा Sign up करके अपनी login ID बना लें व login ID बनने के बाद आप इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन भी करें।
अतः इच्छुक आवेदकों को सूचित किया जाता है कि वे 9 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, रोजगार पंजीकरण पत्र सहित उप-रोजगार कार्यालय गोहर में साक्षात्कार हेतु उक्त नियोक्ता के समक्ष उपस्थित हों ताकि आवेदकों का साक्षात्कार हो सके। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होगें।