धर्मशाला – हिमखबर डेस्क
सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष) के 200 पदों को भरने के लिए कांगड़ा के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में 24 दिसंबर से साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इनमें केवल पुरुष ही भाग ले सकते हैं।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला अक्षय कुमार ने बताया कि 24 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय बैजनाथ, 26 को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा-बंगवा, 27 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय देहरा और 28 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय ज्वालामुखी में आयोजित होंगे।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है और आयु 19 वर्ष से 40 वर्ष तक है। अभ्यर्थी का भार 55 किलोग्राम से 95 किलोग्राम के बीच और 168 सेंटीमीटर लंबाई रखी गई है। चयनित होने वाले उम्मीदवार को कंपनी की ओर से 17000 से 20000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ कार्यालय में सुबह 11 बजे पहुंचकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार में भाग ले सकते है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार में भाग लेने से पहले वेबसाइट पर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर से लॉगइन करने के बाद डैश बोर्ड पर दिख रही कंपनी की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।