सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के 200 पदों के लिए 15 से 20 सितम्बर तक होंगे साक्षात्कार

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा पुरूषों के लिये सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के 200 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।

इन पदों के लिए आयु सीमा 19 वर्ष से 40 वर्ष रखी गई है तथा शैक्षणिक योग्यता दसवीं व बारहवीं पास निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 17 हजार 500 रुपये से 22 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित कंपनी के समक्ष साक्षात्कार दे सकते हैं।

  • उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में
  • 17 सितम्बर को उप रोजगार कार्यालय नूरपुर में,
  • 18 सितम्बर को उप रोजगार कार्यालय इन्दौरा में,
  • 19 सितम्बर को उप रोजगार कार्यालय देहरा में,
  • 20 सितम्बर को उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा में प्रातः 10ः30 बजे से साक्षात्कार आयोजित किए जायेंगे।

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र तथा बायोडाटा व अनुभव की काॅपी एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र यदि कोई हांे तो साथ लाएँ।

अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 83518-90071 पर संपर्क किया जा सकता है।

सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व पर अपने ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से लॉगिन करके आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...