हिमखबर डेस्क
सिक्योरिटी (सुरक्षा) के क्षेत्र में भरे जाएंगे (137) पद। इसमें सिविल सिक्योरिटी गार्ड, स्टाफिंग ऑफिसर , सेल्स मैनेजर मेल/ फीमेल के पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2025 निश्चित की गई है।
सिक्योरिटी अधिकारी गुरमीत सिंह रावत ने बताया कि कंपनी स्थाई तौर पर यह सभी पद भरने जा रही है। सिविल सिक्योरिटी गार्ड का मासिक वेतन 8 घंटे सेवाएं देने पर प्रोविडेंट फंड, ईएसआई काटकर 16000/- रुपए वेतन मिलेगा इसके साथ ही कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
यह भी बता दें कि 12 घंटे सेवाएं देने पर 20700/- रुपए वेतन मिलेगा। रहने व खाने की कैंटीन सुविधा भी दी जाएगी। कंपनी कैंटीन में एक टाइम ₹20 खाने की सुविधा मिलेगी। सिविल सिक्योरिटी गार्ड की ऊंचाई 5 फीट 5 इंच/ वजन 55 किलोग्राम/ सीना 31*32 एवं मेडिकल रिपोर्ट से फिटनेस होना चाहिए।
सिविल सिक्योरिटी गार्ड पोस्ट के लिए अभ्यर्थी के शारीरिक जांच में वर्टिकल टैटो/दृष्टिहीनता एवं चोट का निशान नहीं होना चाहिए। चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन के साथ अवश्य संलग्न करना होगा। वही स्टाफिंग ऑफिसर, सेल्स मैनेजर को कंपनी द्वारा एक वर्ष अनुबंध के आधार पर रखा जाएगा। उनके द्वारा कार्य कुशलता के आधार पर उनकी नियुक्ति संविदा के आधार पर नियमित की जाएगी।
यह नियुक्ति नियुक्ति अभ्यर्थियों के संबंधित जिला में ही होगी। जबकि इनका वेतन अभ्यर्थियों द्वारा किए गए कार्य के आधार पर ही मिलेगा। अभ्यर्थी की योग्यता 10वीं, 12वीं ,ग्रेजुएशन, बीएससी बिएड, एमएससी रखी गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अपना रिज्यूम फोन नंबर के साथ आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, बोनाफाइड ,रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड ,जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता की छाया प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज आकार के फोटोग्राफ साधारण या पीडीएफ़ फाइल बनाकर दिए गए नंबर 6230830235 पर भेजें। अभ्यार्थी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है।
कंपनी द्वारा नियुक्त किए गए अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश के समस्त जिला में कहीं पर भी नियुक्ति की जा सकती है। अभ्यर्थियों का सिलेक्शन सिक्योरिटी से संबंधित प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर ही किया जाएगा। अस्पतालों/ क्रेडिट सोसाइटी/एमएनसी कंपनियों में यह नियुक्ति होगी।
इन पदों के इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए संपर्क नबर 9317083047 पर कर सकते हैं। Advt No.BNP/HP/Rectt./12/2025.