हमीरपुर, व्यूरो रिपोर्ट
सासन पंचायत में वार्ड नंबर 4 में कोरोना का कहर 22 लोग पॉजिटिव 40 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए हैं जबकि 52वर्षीय विजय कुमार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. सरकार द्वारा बनाए गए प्रोटोकॉल के आधार पर उनका आज अंतिम संस्कार किया गया.
प्रधान अंजना कुमारी ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें सभी लोग घरों के अंदर रहे। कृपया करके किसी जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले. पांच व्यक्ति कहीं भी इकट्ठे ना हो, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा उचित दूरी बनाकर रखें.
दुकानों पर अधिक भीड़ इकट्ठी ना हो. अगर कोई व्यक्ति सरकार द्वारा दिए गए नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।