फतेहपुर – अनिल शर्मा
पौंग बांध का जलस्तर वर्तमान में 1360 फुट तक पहुंच चुका है तथा आगामी दिनों में भारी वर्षा होने के कारण जलस्तर 1365 फुट पहुंचने पर पौंग बांध से किसी भी समय पानी छोड़ा जा सकता है।
यह बात उपमंडलाधिकारी फतेहपुर विश्रुत भारती ने बीबीएमबी से वर्चुअल बैठक करने के बाद कही। उन्होंने मंड, म्यानी सहित इंदौरा के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा कि लोग ब्यास नदी व सहायक नदियों के किनारे न जाएं।
उन्होंने किसी भी आपदा से निपटने के लिए की स्वयंसेवकों की टीम बनाकर बचाव एवं राहत के लिए तैयार रहने को कहा।
स्थानीय युवक मंडल को सतर्क रहने तथा स्थानीय मछुआरों एवं गोताखोरों की टीमों को किश्तियों सहित तैनात करने को कहा ताकि आवश्यकता पडऩे पर त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तहसील अधिकारी रे, पुलिस चौकी रे अथवा स्थानीय प्रशासन फतेहपुर से तुरंत संपर्क करें।