35 बिस्तरों का कोरोना वार्ड तैयार, ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था, सर्दी-जुकाम के मरीजों पर निगरानी।
हिमखबर डेस्क
प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमण की आहट के बीच डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ने एहतियातन पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। प्रबंधन की सतर्कता के तहत अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 35 बिस्तर का विशेष वार्ड तैयार कर लिया गया है, जिसमें प्रत्येक बिस्तर को ऑक्सीजन की सप्लाई से जोड़ा गया है।
कॉलेज प्रशासन के अनुसार, अस्पताल के पास वर्तमान में लगभग दो सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और करीब 12 सौ आक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध हैं। इसके अलावा तीन ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र भी कार्यरत हैं, जो प्रतिदिन लगभग 1230 लीटर प्रति सेकेंड ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहे हैं। इससे लगभग तीन सौ बिस्तरों को ऑक्सीजन आपूर्ति से जोड़ा गया है। महामारी नियंत्रण के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी गई है, जो तैयारियों की निगरानी करेगा।
दवाओं का है पूरा स्टाक
मेडिकल कॉलेज परिसर में पर्याप्त मात्रा में मास्क, पैरासीटामॉल व अन्य आवश्यक दवाओं का स्टाक है। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया के लिए दवा भंडारण की समीक्षा की जा रही है और जरूरत के अनुसार नई आपूर्ति की जा रही है। हालांकि, वर्तमान में कोरोना की जांच प्रक्रिया कॉलेज में आरंभ नहीं हुई है, लेकिन प्रतिदिन आने वाले 12 सौ से अधिक ओपीडी मरीजों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
सर्दी-जुकाम के मरीजों पर निगरानी
जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी बीएमओ को निर्देश दिए हैं कि खांसी, बुखार व सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों वाले मरीजों की रिपोर्ट नियमित रूप से भेजी जाए। सुजानपुर व टौणी देवी अस्पतालों में पीएसए संयंत्र को सक्रिय रखा गया है।
रमेश भारती, प्रधानाचार्य, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के बोल
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर जो एडवाइजरी जारी की है, लोग उसका पालन करें। अगर किसी में सर्दी जुकाम के लक्षण हों तो वह मुंह पर मास्क लगाकर या अपने हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ करे। अस्पतालों में मरीजों व तीमारदारों को मास्क लगाना अनिवार्य है।