सोलन, जीवन वर्मा
शादियों के सीजन के पहले दिन ही कोरोना का असर दिखने लगा है। अर्की के डुमैहर पंचायत में 2 शादियों में टैंट लगाने वाला ही पॉजिटिव निकला है। इसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। बताया जा रहा है कि टैंट वाले का पीएचसी डुमैहर में रैपिड एंटीजन व आरटी-पीसीआर टैस्ट हुआ था।
हालांकि रैपिड एंटीजन टैस्ट में रिपोर्ट नैगटिव आई थी लेकिन आरटी-पीसीआर में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस कारण उन लोगों को संक्रमण का खतरा बढ़ गया है जो उसके सम्पर्क में आए हैं। हालांकि सूचना मिलते ही टैंट वाले ने अपने आपको आइसोलेट कर दिया था।
एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव को आइसोलेट कर दिया गया है। उक्त व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान पर उन सभी के कोरोना टैस्ट करवाए जाएंगे।