साल नदी पर बना 70 साल पुराना पुल टूटा, तीन पंचायतों का कटा सम्पर्क, लोगों ने प्रशासन से की पुल बनाने की मांग।
चम्बा – भूषण गुरूंग
हिमाचल प्रदेश जिला चंबा में मरेडी के पास साल नदी पर बने पुल के टूट जाने से तीन पंचायत के लोगों का संपर्क बिल्कुल ही टूट गया है। आपको बता दे कि तीन पंचायतों के बड़े से लेकर छोटे स्कूली बच्चे इस पुल के टूटने से काफी प्रभावित हुए हैं।
चूंकि ग्रामीण लोगों की रोजमर्रा जिंदगी को जोड़ने वाला यही एक मरेडी का पुल ही था। बिते दिन हुई तेज बारिश के बाद पुल का 90 प्रतिशत हिस्सा साल नदी की तेज धाराओं में टूटने के बाद लटक गया और जो कोई थोड़ा हिस्सा इस पुल का बचा है, उसी के सहारे पुल अभी लटका पड़ा हुआ है।
आपको बता दे कि इस पुल के टूट जाने के बाद ग्रामीण लोगों के साथ स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में स्थानीय ग्रामीण लोग जिला प्रशासन से मांग कर रहे है करीब 60 से 70 साल पुराने इस पुल को आज नहीं तो कल टूटना ही था और इस स्थिति में भी यहां की तीन पंचायतों के लोग रोजाना ऐसी पुल से आरपार आया जाए करते थे।
अब स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पुल का निर्माण करवाया जाए ताकि लोगों की समस्या का हल हो सके।