लोगों ने चेताया, पूरी सुविधाएं मुहैया नहीं की गईं तो करेंगे धरना-प्रदर्शन
शाहपुर – नितिश पठानियां
विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंज में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर मरीजों को ठेंगा मिल रहा है। डॉक्टरों के अभाव में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा कर रह गई हैं तथा लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नूरपुर या टांडा जाना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत हारचक्कियां, लपियाना, ठेहड़, परगोड़, लंज, अप्पर लंज, मनेई, भरूपलाहड़, डड़ोली, भटेहड़, मसरूर के बाशिंदे चिकित्सा सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंज पर निर्भर करते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंज में एक ही डॉक्टर है जोकि डेपुटेशन पर आता है तथा रात को मरीजों को कोई चिकित्सा सुविधा नहीं मिलती है।
गांववासियों ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंज में डिस्पेंसरी के बराबर भी चिकित्सा सुविधा नहीं मिलती। लंज खास पंचायत प्रधान आशा देवी, उपप्रधान हंसराज, सिंटू भारद्वाज, दशहरा कमेटी प्रधान विनोद चौधरी, सुरेश कौंडल, भीखम सिंह, अनीता देवी, भुवनेश कुमार, त्रिलोक सिंह, सुरेंद्र कुमार, रजत कुमार इत्यादि ने कहा कि लंज के साथ हमेशा ही भेदभाव हुआ है।
पूर्व की भाजपा सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंज के भवन निर्माण को लेकर मात्र आश्वासन ही दिए जबकि भवन नहीं बन पाया। कांग्रेस की सरकार बनी और शाहपुर से केवल सिंह पठानिया विधायक बने तो आस जगी कि सीएचसी लंज को अपना आलीशान भवन मिलेगा और स्वास्थ्य सुविधा भी मिलेगी लेकिन जनता की आस धूल में मिल गई।
लोगों ने चेताया है कि सीएचसी लंज में सीएचसी की सभी सुविधाएं मिलनी चाहिएं। उन्होने कहा कि जल्द सीएचसी लंज में पूरी सुविधाएं मुहैया नहीं की गईं तो लोग धरना-प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खु, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल, विधायक केवल सिंह पठानिया से मांग की है कि सीएचसी लंज में पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति अतिशीघ्र की जाए ताकि लोगों को रात को भी चिकित्सा सुविधा मिल सके।
सीएमओ डॉ सुशील शर्मा के बोल
इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील शर्मा ने कहा कि सरकार को अवगत करवाया गया है तथा जल्द ही इस समस्या का हल किया जाएगा।
विधायक केवल सिंह पठानिया के बोल
इस बारे में विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सीएचसी लंज में जल्द ही पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति करवाई जाएगी।