शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षण महाविद्यालय के एससीए और बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने बीएड प्रथम वर्ष 2024-26 के नए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का थीम “प्रवाह- सशक्त शिक्षक, रोशन कल” रहा।
कार्यक्रम में डॉ. बी.एस.पठानिया कार्यकारिणी निदेशक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना के साथ-साथ श्लोक गायन के माध्यम से देवी सरस्वती का मधुर आह्वान किया। एससीए अध्यक्ष अभिलाष कौंडल ने बीएड के नए छात्रों का स्वागत किया।
कार्यकारी निदेशक डॉ. बी.एस. पठानिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपनी क्षमता या आगे आने वाले अवसरों को अपनाने तथा अपने भीतर के आलस्य को हराने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, सीनियर्स द्वारा नए विद्यार्थियों के लिए बॉलीवुड, पंजाबी तथा पहाड़ी नाटी सहित एकल तथा समूह नृत्य जैसी कुछ नृत्य गतिविधियां भी प्रस्तुत की गईं।
कार्यक्रम में मॉडलिंग का भी आयोजन रहा। सभी प्रतिभागियों ने प्रश्न-उत्तर राउंड के दौरान सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को विभिन्न खिताबों से सम्मानित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में नवीन वशिष्ठ, शिल्पा शर्मा और कल्पना ने बीएड प्रथम सत्र के छात्रों में से कनिष्क तथा साक्षी को मिस्टर तथा मिस फ्रेशर चुना।
जबकि हर्षवीर तथा अदिति को मिस्टर तथा मिस पर्सनैलिटी चुना गया। स्मृति शर्मा ने बेस्ट वॉक का खिताब जीता। कार्यक्रम के अंत में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा कांगड़ी धाम का आयोजन किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक डॉ बी एस पठानिया, प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, डॉ.अनिता चन्देल, डॉ अश्वनी कुमार सहित समस्त शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।