ऊना – अमित शर्मा
जमा दो की परीक्षा में साइंस टॉपर रही मरवाड़ी निवासी और सेंटडीआर स्कूल गगरेट की छात्रा महक ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को जारी संशोधित परीक्षा परिणाम में महक के अंग्रेजी विषय में 88 की जगह 100 अंक हो गए हैं। इसके साथ ही वह 498 अंक लेकर विज्ञान संकाय की स्टेट टॉपर पर फिर काबिज हैं।
महक के ताया संजीव कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बताया कि उनकी भतीजी ने वाकई कमाल कर दिखाया है। अब गणित, अंग्रेजी और कम्प्यूटर साइंस में उसके 100-100 अंक हैं, जबकि जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री में 99-99 अंक हैं।
उन्होंने शिक्षक संगठनों का आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से यह मामला बोर्ड तक पहुंचा और समय रहते त्रुटि को सुधारा गया। खुश और आत्मविश्वास से लबरेज महक ने कहा कि यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का पल है।