शिवू, भलाड़
संभाग उतरी हिमाचल भाग नूरपुर अंचल नगरोटा सूरियां सांच मस्तगड़ के विद्यालय ग्राम पुन्दर में एकल अभियान के माध्यम से सवामी विवेकानंद की जयंती धूम धाम आए मनाई गई इस अवसर पर एकल विद्यालय की छात्रा ने स्वामी विवेकनंद के उपलक्ष पर भाषण दिया और रैली निकाली इस अवसर पर भाग संस्कार प्रमुख ने पंचमुखी शिक्षा के बारे में बतायाा.
साथ में विद्यालय ग्राम पुन्दर की ग्राम प्रमुख सीमा देवी ने स्वामी विवेकानंद जीवनी पर प्रकाश डाला।वहीं सांच मस्तगड़ विद्यालय ग्राम पुन्दर में समिति के दौरान कुमारी दर्शना के द्वारा तीन दिन की कथा की उसमें अनिल और रूप लाल यह कथा तीन दिन चली । इस अवसर पर सांच प्रमुख रूपलाल ,सककनच व्यास कथाकार दर्शाना और सत्संग प्रमुख पूजा देवी उपस्थित रहे ।