पोषण पखवाड़े के तहत आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां
चंबा, 20 मार्च – भूषण गुरुंग
सहायक आयुक्त उपायुक्त चंबा मनीष चौधरी ने आज पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया तथा बाल विकास विभाग और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोटे अनाज की जागरूकता को लेकर जिला के मुख्य बाजार से होकर रैली भी निकाली।
इस दौरान सहायक आयुक्त ने बताया कि यह अभियान 20 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा जिसमें मोटे अनाज जैसे बाजरा, कोदरा, रागी, कांगणी कौंणी, कुटकी इत्यादि के पोषक तत्वों के प्रति जागरूकता, स्वास्थ्य बालक स्पर्धा व सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ,बाल विकास परियोजना कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों सहित विभिन्न आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।