प्राइवेट वाहन संचालक जो सवारियां ढो रहे है उनकी कोटला चौकी में की शिकायत।
ज्वाली – अनिल छांगू
ज्वाली उपमण्डल के दुराना में टैक्सी संचालकों ने प्राइवेट नंबर के वाहनों से सवारियों को बुकिंग पर ले जाने पर रोक की मांग की।
मामले को लेकर पुलिस चौकी कोटला में शिकायत की है। टैक्सी चालकों ने कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर उतरने का ऐलान किया है।
टैक्सी मालिकों का कहना है कि एक टैक्सी संचालक निर्धारित विभिन्न मदों में प्रति वर्ष 60 हजार तक की धनराशि सरकारी कोष में जमा करता है।
जिसमें बीमा, रोड टैक्स, फिटनैस, परमिट, प्रदूषण आदि शुल्क शामिल है। टैक्सी संचालक आर्थिक तंगी की मार तो झेल ही रहे हैं ।
वहीं निजी वाहनों का टैक्सी के रूप में हो रहा संचालन से उनके कारोबार प्रभावित हुआ है।
उन्होंने चेताया कि मांग को अनदेखा किया तो टैक्सी मालिक व चालक सड़क में उतरने को मजबूर होंगे। और खुद मोर्चा संभाल कर प्राइवेट गाड़ियों पर कार्यवाही करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्राइवेट गाड़ियां जो सवारियां ढ़ो रहे है उनकी शिकायत की है।
उन्होंने आरटीओ धर्मशाला से भी मांग की है जो प्राइवेट गाड़ियां सवारियां ढ़ो रही है उन पर जल्द कार्यवाही की जाए।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर हाकम सिंह, श्रवण, भोलू, रवि, मनोज, राजेश सहित समस्त टैक्सी ऑपरेटर मौजूद रहे।