सिहुंता- अनिल संब्याल
राजपूत कल्याण सभा सिहुंता द्वारा आज तहसीलदार सिहुंता के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमे प्रदेश सरकार की सवर्ण विरोधी नीति का समस्त राजपूत बिरादरी में भारी रोष है।
राजपूत कल्याण सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि सवर्ण आयोग की मांग को लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर तथा देवभूमि सवर्ण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मदन ठाकुर, मीडिया प्रभारी दीपक चौहान सहित सवर्ण समाज से जुड़े हुए लोगों की हो रही गिरफ्तारियों की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
राजपूत कल्याण सभा ने प्रदेश सरकार से ये मांग की गई कि सरकार जल्द हमारे लोगों को रिहा करे और प्रदेश भर के सवर्ण समाज पर झूठे मुकदमे बनाना बंद करे अन्यथा प्रदेश भर उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
राजपूत कल्याण सभा ने सवर्ण नेताओं की रिहाई के लिए सरकार को 3 दिन का लिखित अल्टीमेटम भी दिया है। अगर तीन दिन के अंदर प्रदेश सरकार सवर्ण समाज के लोगों को रिहा नही करती है, तो प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन शुरू किए जायेंगे । जिसमें सवर्ण समाज एकजुट होकर सड़कों पर उतरेगा ।
इस अवसर पर राजपूत कल्याण सभा सिहुंता के अध्यक्ष चरण सिंह ठाकुर ,उपाध्यक्ष करनैल सिंह राणा ,महिंद्र सिंह राणा , धर्म सिंह मन्हास , शमशेर राणा ,जय गुलेरिया , संदीप ठाकुर ,नीरज ठाकुर ,मनीष राणा ,मलकीत सिंह ,उधम सिंह मन्हास ,विकास राणा , रजीत राणा , खेलो राम ,चुहड़ सिंह ,रसाल सिंह गुलेरिया ,महिंद्र ठाकुर सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।