शिमला – जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग की मांग को लेकर शिमला पहुंचे लोगों और पुलिस के बीच जोरदार टकराव हो गया। संकटमोचन के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव में शिमला के एएसपी सुशील कुमार सहित चार जवान घायल हो गए। एएसपी के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस टीम उन्हें तुरंत आइजीएमसी अस्पताल ले गई है।
प्रदर्शकारियों ने नेशनल हाईवे के किनारे सरकार के होर्डिंग फाड़ दिए। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने क्यूआरटी को तैनात कर दिया है। इसके अलावा दमकल विभाग की गाड़ियां भी तैनात कर दी हैं। पुलिस पानी की बौछारें डालकर इन्हें रोकने का प्रयास करेगी। पुलिस ने अतिरिकल तैनात कर दिया है।
विधानसभा का बजट सत्र बेशक संपन्न हो गया है लेकिन अब सवर्ण समाज के हितों को लेकर सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश भर के सवर्ण समाज से जुड़े लोग शिमला में विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचे। ये लोग सुबह ही शिमला में पहुंचने शुरू हो गए। हालांकि राजधानी के भीतर यह नहीं पहुंच पाए।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। शहर को चारों ओर से नाकेबंदी के जरिए घेर लिया गया। सभी जगहों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। नौ जगह धारा 144 लागू की गई है। बजट सत्र के दौरान सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर बुलाई गई पुलिस अभी शिमला में ही ड्यूटी देगी।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के आह्वान पर आज शिमला में विधानसभा का घेराव की योजना है। इसके लिए कई जगह पर रात से ही पुलिस के साथ टकराव होना आरंभ हो गया था। पुलिस की ओर से इनको रोकने के प्रयास के दौरान खूब विवाद हुआ।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए तारादेवी से लेकर विक्ट्री टनल तक बैरिकेडिंग की है। तारादेवी और टुटीकंडी बाईपास पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई। पुलिस पर पत्थरबाजी हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के 4 जवान जख्मी हुए।