चम्बा – भूषण गुरूंग
चम्बा जिला के उपमंडल सलूणी के पिछला डियूर में क्रिकेट खेलते खिलाड़ी की बैट से वार कर हत्या करने के आरोपी युवक पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है। वारदात के बाद आरोपी यासीन मौके से फरार हो गया था।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित कर जगह-जगह दबिश देना शुरू की तो आरोपी ने खुद पुलिस थाना किहार पहुंचकर आत्मसमर्पण किया।
सोमवार को हत्यारोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने 5 दिन पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उधर, घटना में मारे गए क्यूम खान के शव का मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा में पोस्टमार्टम करवाया गया।
इसके उपरांत शव परिजनों को सौंपा दिया है। सोमवार को नूरपुर से फोरैंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
बता दें कि बीते रविवार को पिछला डियूर पंचायत के जमोठ (हटला) में युवक क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान रनों को लेकर यासीन मुहम्मद और क्यूम खान के बीच बहसबाजी हुई।
बात इतनी आगे बढ़ गई कि यासीन मुहम्मद ने गुस्से मेंअपना आपा खो दिया और क्यूम खान के सिर पर बल्ले से प्रहार कर दिया, जिससे क्यूम खान की मौत हो गई।
इसके बाद यासीन मुहम्मद रफूचक्कर हो गया, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस रिमांड अवधि के बीच आरोपी से मामले संबंधित साक्ष्य जुटाएगी।
एसडीपीओ रंजन शर्मा ने बताया कि फोरैसिंक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। मामले में आगामी छानबीन जारी है।