सलूणी प्रियुंगल के समीप देवदार के 20 स्लीपर बरामद

--Advertisement--

सलूणी प्रियुंगल के समीप देवदार के 20 स्लीपर बरामद

चम्बा – भूषण गुरूंग 

लंगेरा-सलूणी सड़क पर प्रियुंगल के समीप वन विभाग की टीम ने सड़क किनारे रखे देवदार के 20 स्लीपर बरामद किए। टीम ने इन स्लीपरों को अपने कब्जे में लेकर देर रात पिकअप गाड़ी से बीओ कार्यालय पहुंचाया। टीम अब मामले की जांच में जुट गई है।

टीम यह पता लगाने के प्रयास में है कि आखिरकार यह अवैध कटान कहां हुआ है और किन अज्ञात लोगों ने इस अवैध कटान को अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार रात 11:00 बजे वन विभाग की टीम संघनी के पास गश्त कर रही थी। उसी दौरान टीम जब प्रियुंगल के समीप पहुंची तो सड़क किनारे स्लीपर रखे हुए दिखे।

टीम ने तुरंत आसपास के जंगलों में निरीक्षण किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। विभाग ने इन स्लीपरों को अपने में कब्जे लेकर रात को ही गाड़ी से बीओ कार्यालय पहुंचाया।

अवैध कटान को लेकर विभाग संबंधित वनरक्षक से भी पूछताछ कर सकता है क्योंकि जंगलों की रखवाली करना वन रक्षक की जिम्मेदारी है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी कुलदीप कालिया की अगुवाई में विभागीय टीम इस मामले की जांच कर रही है।

वन मंडल अधिकारी चुराह सुशील कुमार गुलेरिया के बोल

वन मंडल अधिकारी चुराह सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया कि रात को नाके के दौरान वन विभाग की टीम ने 20 देवदार के स्लीपर पकड़े है।

उन्होंने कहा कि मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला है। गाड़ी के जरिये स्लीपरों को बीओ कार्यालय पहुंचाया गया है। वन काटुओं ने कहां अवैध कटान किया है, इसके बारे में टीम जांच कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...