चुराह- धर्म नेगी
विकास खंड सलूणी सलूणी की आधा दर्जन पंचायतों के दर्जनों गांव में ब्लैक आउट है। शनिवार शाम को गुल हुई बिजली बहाल नहीं हो पाई। बारिश और बर्फबारी की वजह से सलूणी उपमंडल में बिजली बोर्ड के 39 ट्रांसफार्मर बंद हैं। इसकी वजह से दर्जनों गांव में बिजली की आपूर्ति बाधित है। लोग कड़ाके की ठंड में अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं। ठंड से बचने के लिए उन्हें आग का सहारा लेना पड़ रहा है।
घर में रखे हीटर और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को बिना बिजली इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत सलूणी, सिंगाधार, भांदल, संघनी, स्नूह, हिमगिरी, भडेला सहित अन्य पंचायतों के दर्जनों गांव शनिवार से अंधेरे में डूबे हैं।
इन इलाकों में बर्फबारी होने से अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पहले लोग इसी इंतजार में बैठे रहे कि शायद थोड़ी देर बाद बिजली आ जाएगी। लेकिन रात होने तक जब बिजली नहीं आई। तो उन्होंने उम्मीद छोड़ते हुए अंधेरे में लाइट का जुगाड़ करने के लिए टॉर्च और दीये जलाए।
रविवार सुबह भी जब बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों को फोन करना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने लोगों को ट्रांसफार्मर बंद होने की सूचना दी। आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
बोर्ड के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि सलूणी में 187 में से 39 ट्रांसफर बंद पड़े हैं। इन्हें बहाल करने के लिए विद्युत कर्मचारी डटे हैं। जल्द ही बंद बिजली सप्लाई को बहाल करवा दिया जाएगा।