सीनियर सिटीजन फोरम के तत्वाधान मे डॉ सुरिंदर निखिल गुप्ता रिटायर डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर महा सचिव सीनियर सिटीजन फोरम काँगड़ा की अगुवाई मे गांव सलांगनी सराह मे स्लम एरिया झोपडी झुग्गी के चाइल्ड केयर एंड नुट्रिशन सेंटर मे किया कार्यक्रम.
कांगड़ा – राजीव जसवाल
आज दिनांक 24.01 25 शाम 3.30 बजे डॉ सुरिंदर निखिल गुप्ता महासचिव सीनियर सिटीजन फोरम की अगुवाई मे गांव सराह सलांगनी के स्लम एरिया झुग्गी झोपडी मे चाइल्ड केयर एंड नुट्रिशन सेंटर मे झुग्गी झोपडी के परिवारों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमे गरीब बच्चो, महिलाओ, व पुरुषों ने बड़ चड़ कर भाग लिया .
प्रोग्राम की शुरुआत सीनियर सिटीजन क्लब के मुख्य संचालक सुदेश सहोंतरा ने भगवान श्रीराम, ओर भारत माता की जय के उद्घोष से की. बच्चो को खेल कूद,अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के साथ साथ नशे जैसी कुरीतिओं से दूर रहने के लिए प्रेरित किया.
उसके बाद डॉ सुरिंदर निखिल गुप्ता ने बच्चो को साफ सफाई, हाथो को किस प्रकार से धोया जाये, पर बहुमूल्य टिप्स दिये. मौका पर बीमार 5, 6,मरीजों की जांच भी की. इस मौका पर डी एस ठाकुर रिटायर चीफ मैनेजर यूको बैंक ने उपस्तिथ बच्चो, महिलाओं व पुरुषों के साथ के साथ भारत माता की जय हिन्दोस्तान जिंदाबाद के उद्घोष के साथ-साथ बहुमूल्य विचार रखें.
अंत में उपस्थित सभी बच्चों को चॉकलेट, कुरकुरे, चिप्स, बिस्कुट. ओर महिलाओं व पुरुषों को कपड़ो मे कमीज पैंट , स्वेटर, जुराबे,हुड आदि वितरण किये.
ये रहे उपस्थित
इस मौका पर डॉ सुरिंदर निखिल गुप्ता की पत्नी डॉ नवीन गुप्ता. राकेश शर्मा रिटायर एस डी ओ बीएसएनएल,सरिता सहोंतरा मुख्य रूप से उपस्तिथ होकर अपनी सेवाएं दी.