सरकार ने घर घर दिया नल लेकिन नही मिल रहा जल, सरकाघाट के बग्गी और बग्गी से सरकाघाट भेजते रहे आईपीएच के अधिकारी आश्वाशन के सिवाए नही मिला कुछ, कहा, पानी नही मिला तो झूठी सरकार और झूठे आश्वाशन के खिलाफ करेंगे नारेबाजी, 1 सप्ताह में नही हुई सुनवाई तो करेंगे चक्का जाम।
मंडी – अजय सूर्या
सरकार ने हर घर नल तो लगा दिया लेकिन जल का कोई अता पता नही है यह बात गांव कलखर के निवासियों ने वीरवार को एडीसी मंडी निवेदिता नेगी को ज्ञापन सौंपते हुए कही।
कलखर क्षेत्र के गुम्मू पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार ने कहा कि गांव कलखर में सभी वर्ग के बच्चे,बूढ़े और जवान रहते है और गांव में एक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भी है जिसमें 70 से 80 बच्चें पड़ने के लिए आते है।
उन्होंने बताया कि पानी की समस्या को लेकर विभाग के पास जाते है तो 4 से 5 दिन पानी आता है उसके बाद वही समश्या खड़ी हो जाती है।
उन्होंने बताया कि रिवालसर सर्कल के आईपीएच के आला अधिकारी कहते हैं कि आप सरकाघाट सर्कल में आते हैं, वही सरकाघाट सर्कल में अपनी समस्या को लेकर जाते हैं तो वह रिवालसर सर्कल बोलकर वहां से भेज देते हैं।
उन्होंने कहा कि हर घर नल तो है लेकिन जल का कोई अता पता नहीं। वहीं कलखर के स्थाई निवासी महिला का कहना है कि कलखर में पानी की समस्या 4 साल से चली आ रही है और जहाँ भी जाएं आश्वाशन के सिवाए कुछ नही मिला।
उन्होंने कहा कि बच्चों को शौचालय जाने के लिए भी पानी नही है और इस समस्या को एडीसी के पास भी लेकर गए उन्होंने आश्वाशन दिया है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा की दो बार बग्गी डिविजन और सरकाघाट डिविजन में भी डेपुटेशन लेकर गए थे लेकिन सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला उन्होंने चेतावनी देते हो कहां की झूठा आश्वासन और झूठी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे.
यदि उन्हें एक हफ्ते के अंदर पानी नहीं मिला और कलखर रोड़ में चक्का जाम किया जाएगा जिसका जिम्मेदार केवल और केवल प्रशासन होगा।